शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

बह गए रेत से सपने सारे

    बह गए रेत से सपने सारे 


सोंधी ख़ुश्बू वातायन में बिखरा तो दी हो बरखा रानी

टूटही छान से रिस-रिस कर घर में टपक रहा है पानी

महलों के बाशिंदों को देती रिमझिम सावन की फुहार

हम गरीबन पर गाज गिराती भसकी छप्पर हुए उघार

जगह-जगह दरकाती धरती बेकाबू बरखा मूसलाधार

बंगलों की बगिया महका के गमलों में फूल खिलाई हो

यहाँ गुरबत की बखिया उधेड़ जंगल की बाड़ लगाई हो

बजबजा रही हो घाव मनमाने उद्दंड बारिश की बूंदों से

टीसों में भर दी हो सिहरन, तेज हवा साथ इन झींसों से

डगमग मंझधार में जीवन नैया नहीं यहाँ कोई खेवनहार

हम ही सहते हैं मार सूखा की हमें ही करती बाढ़ बेजार

कर्ज़ों में धँसी है हड्डी पसली घुन सा शरीर में लगा बुखार ,

आग उदर की भड़काती झोंपड़ी के चूल्हे की ठंडी राख

आँखें आसमान टकटकी लगा काटीं जाग के कारी रात

महलों के सब दिन लगें गुलाबी हमारे सब फीके त्यौहार

कजरी,विरहा भूल गए,आल्हा,उदल बिसरा गीत मल्हार

चाँदनी फिसलती रही रैन में बंगलों,मेहराबों,गलियारों से

छलक रही आँखें असहायों की टकराकर ढही दीवारों से

दूधिया चाँद में चमक रहे नहा घर बरखा की बौछारों से

हम बरसाती में दुबके पड़े डर के घिग्घी बांधे सियारों से

कहीं तो बालकनी से झाँके बत्ती कोई पहरों पे लेता साँस

बह गए रेत से सपने सारे भला बदहाली कैसे भरे हूँआंस ।

गात -- शरीर                                                    शैल सिंह


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...