मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

हरियाई लगे है मुरझाई लता द्वार की

हरियाई लगे है मुरझाई लता द्वार की


कहां आया भटकता हुआ तूं अजनबी 
हूर का दीदार करने हीर की इस गली ।

तेरी निग़ाहों ने ऐसा क़तल क्यों किया
कि ज़िबह होते गए दिल के रुतबे मेरे
हाथ खड़े कर दिए रसूखी प्रहरी सभी 
टूटते गए इख़्तियार के सभी क़ब्ज़े मेरे ।

तुमने दीदा से दिल का हरफ़ पढ़ लिया
नाम अपने वसीयत ज़िगर की लिखाई
जादूई रंग भर दिया खाली कैनवास में
कि हाथ मैंने मोहब्बत की मेंहदी रचाई ।

कोई अक़्स देखे न चश्म में महबूब की
दुनिया से कटकर फ़र्लांग भरने लगी हूँ
जमीं पर चांद गगन से उत्तर आया लगे
तांत हसरतों के दिन-रात बुनने लगी हूँ ।

चुपके आके पवन कान कुछ कह गई
हरी लगने लगी मुरझाई लता द्वार की
भर लिया फाग का रंग ओढनी में सब
छू रहा अम्बर चरन पूछ पता प्यार की ।

ज़माने की परवाह पीछा ना करती रहे
तोड़ आई रिश्ते सभी पाषाणी नगर से
किस्मत की लकीरों पे दास्ताँ छोड़कर 
अस्त सूरज के पहले चली आई घर से ।

चोरी के अब तक पड़े हैं जालिम निशां
नकब सीने में आँखों से तूने लगवाई जो
देख वदन की उधेड़कर के चिन्गारियाँ
जिस्म की हांड़ियां अदहन खदकाई जो ।

जिन टहनियों पे तेरे नैनों की आरी चली
खैर-ख़ैरियत से बौर और पत्ते खिला दो
जमाने की तोहमतें समेट बांहों में सनम
चरमराती पसलियों की दुनिया बसा दो ।

                                    शैल सिंह




नव वर्ष मंगलमय हो

नव वर्ष मंगलमय हो  प्रकृति ने रचाया अद्भुत श्रृंगार बागों में बौर लिए टिकोरे का आकार, खेत खलिहान सुनहरे परिधान किये धारण  सेमल पुष्पों ने रं...