मन के द्वारे लगा सांकल सारी दुनिया
हँसी के फौव्वारे ठहाकों की दुनिया
कहाँ खोई जाने चौपालों की दुनिया ,
ठहर सी गई आ कहाँ ज़िन्दगी ये
मन के द्वारे सांकल लगा सारी दुनिया ,
कहाँ खोई जाने चौपालों की दुनिया ,
ठहर सी गई आ कहाँ ज़िन्दगी ये
मन के द्वारे सांकल लगा सारी दुनिया ,
गुड्डे-गुड़ियों का खेल बन्ना-बन्नी के गीत
थाप ढोलक के नाचती नज़ारों की दुनिया ,
त्योहारों की रौनक वो गँवईं का मेला
लकठा,जलेबी,फुलौड़ी,गुब्बारों की दुनिया ,
चवन्नी,अठन्नी में सारे ख़ुशी के सामान
ख़रीद सकती कहाँ अब दौलत की दुनिया ,
गिल्ली-डंडा,कबड्डी,ताश की वो दोपहरी
खेत-खलिहान,बगिया चहकती वो दुनिया ,
नेट,मोबाईल चाण्डालिन टैब चुड़ैल टी.वी ने
चट कर दी सामाजिक समरसता की दुनिया ।
लकठा-बेसन का बना हुआ गुड़ में पगा
शैल सिंह