संदेश

जून 8, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी का मक़सद

 हिमाञ्चल प्रदेश में व्यास नदी में जो समाहित हो गए ,  उनके परिजनों का यह विलाप  छीनकर इस जिंदगी का मक़सद ओ आफ़रीदगार  दस्ते गुरबत में डुबोकर क्या मिला परवरदिगार  जीस्त जिसपे वारा था कहाँ ले गया ये आबशार  हैरतज़दा भी हैफ़ भी रूठी किस्मत दिल आज़ार ।   आफ़रीदगार--सृष्टि कर्ता   दस्ते गुरबत --दुखों के संसार में  जीस्त --जीवन  , आबशार--जल प्रपात  हैफ़ --अफ़सोस  , आज़ार --दुःखदायी ।