राम मन्दिर पर कविता
मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से राम भक्तों की गुज़ारिश राम मन्दिर पर कविता भज-भज के सब राम के नाम साध रहे बस अपने काम राम के दिन कट रहे छतरी में बैठे तिरपाल की बखरी में , भिंगो रहीं बारिश की बूँदें तपा रहा तन घाम हवा का निर्मम सह आघात ठिठुर रहे सर्दी में मेरे राम, सहा ना जाये राज में तेरे योगी जी राम का ये अपमान जल्दी से करवाओ बाबा जी राम मन्दिर का आलीशान निर्माण , भौंकने वाले भौंकेंगे उन्हें भौंकने दीजिये योगी जी इस बात पे जल्दी अमल कीजिये साथ में लेकर मोदी जी, कहीं लक्ष्य अधूरा रह ना जाये जल्दी खोजिये हल समाधान असली गर्भ गृह पर ही मंशा,हो राम मन्दिर का आलीशान निर्माण , अत्याचारी बाबर की निर्मम बर्बरता विध्वंस थी की रघुवंशी भव्यता करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सवाल इसपर क्यों मचा विवाद,बवाल , इसी स्थल पर कौशिल्या माँ की कोख़ से थे लिए राम जी अद्द्भुत अवतार अयोध्या नगरी हिन्दू धर्म का धाम,हो राम मन्दिर का आलीशान निर्माण , कुछ से तो मोर्चा लेना होगा कुछ से वार्ता का प्रावधान दरक...