महिला दिवस पर मेरी रचना
सदियों पुरानी तोड़ रूढ़ियां आजाद किया है खुद को, परम्पराओं की तोड़ बेड़ियां, कुशल सफर क्षितिज तक का दिखा दिया है जग को, देखो हमको अबला कहने वालों, सबल,सशक्त बना लिया है खुद को, रोक नहीं सकतीं हमको अब श्रृंगार की जंजीरें, देखो हर कालम में नारी की उभरती हुई सफल तस्वीरें आंचल में हमारे जन्नत है हम ममता की मूरत हैं हमसे ही है सृष्टि सारी रची हमने ये दुनिया खूबसूरत है। शैल सिंह