मंगलवार, 11 सितंबर 2018

वफ़ा की धवल धार में नहला दोगे ना 

वफ़ा की धवल धार में नहला दोगे ना 


आजकल बहुत आतीं मुझे हिचकियाँ
ज़िक्र महफ़िलों में मेरी किया ना करो
ओढ़ चादर सन्नाटे की सांवली रात में
छुपकर सरगोशियां भी किया ना करो ,

ग़र करते हो मुझसे शिद्दत से उल्फ़त 
इस रिश्ते को खुलकर इक नाम दे दो 
लुका-छुपी कर पहलू में ना बैठा करो      
ग़र परवाह मोहब्बत का है नाम दे दो ,

मिश्री घुली बातों से यूँ भरमाकर तुम
उलझी लटों से ना मन बहलाया करो
भोली अरमां को अपने मोहताज़ कर
सैर स्वप्निल संसार के ना कराया करो , 

मन-मस्तिष्क पर दर्ज़ उपस्थिति कर
तेरी आहट की प्रतिध्वनियां तरंग भर
कहीं कर ना दें मुझे इस कदर बावरी
कि लग जाए जमाने की बदरंग नज़र ,

चूम पलकें दिया शह जरा ये बता दो
ज़िन्दगी भर पनाहों में जगह दोगे ना
प्रेम की बरखा में अंतर्मन है भिंगोया 
वफ़ा की धवल धार में नहला दोगे ना ।

बड़ी शातिराना यक़ीन चलती है चाल  
सलाह मशवरा कर अब मुहर लगाओ
और छुपा लो आग़ोश में सदा के लिए
भरो चंपई रंग प्यार दहर को दिखाओ ।

दहर--संसार   
          शैल सिंह
सर्वाधिकार सुरक्षित

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...