कितनी बार चली है सब्र पे आरी नहीं चैन से रहना है
जिस घर का इकलौता दीप बुझा कोख़ रही चीत्कार ,
चटक गई जिस संबल की लाठी नाव अभी मँझधार
जिस बहन की रूठी राखी दृष्टि बहाती अविरल धार ,
सुनो गौर से देशप्रेमियों,बारी तेरी,देना ये क़र्ज़ उतार
रक़्त का कतरा-कतरा कर देना शहादत पर न्योछार ,
राख चिता की बुझ ना पाये दुधारी धार धारो तलवार
राख चिता की बुझ ना पाये दुधारी धार धारो तलवार
सुलग रही सीने में आग मचा दो घमासान हाहाकार ,
आग चिता की बुझी अगर सब जोश धरा रह जायेगा
ग़र नीर नयन के सूख गए ठंडा आक्रोश पड़ जायेगा ,
इसी राख की मल भभूत अंग समर सम्राट उतरना है
कितनी बार चली है सब्र पे आरी नहीं चैन से रहना है ,
घिनौने मनसूबे कर तबाह बैरी को देना असह लताड़
इन चाण्डाल दुश्मनों को जड़ से देना है फ़ेंक उखाड़ ,
हम हैं अहिंसा के पुजारी,शान्ति के द्योतक देते सन्देश
तुम भिखारी मत निपटाओ भूख,बेकारी,करो कलेश ,
कौन सी भट्ठी रोज उगलती ऐसे आतंकी गुण्डे मवाली
कर दिया चैन हराम हमारा क्या दें ऐसी माँ को गाली ।
शैल सिंह