मन से मावस की कारी रात भगाएं
आओ मिल जुलकर हम सब नेह का,दीप जलाएं तम् के नीचे
भरें तमस के आँचल उजियारा ,घर-घर पूनम का चाँद बुलाएं
स्नेह में बोरें माटी का तन,मन से मावस की कारी रात भगाएं ,
दुःख दर्द गले मिल बांटें आओ ,इक दूजे के गम शूल खींचकर
सुपर्व मनाएं शुभ दीवाली,कण-कण प्रकाश की लौ बिखेरकर ,
हम करें बात तो लगे गीत सा ,फुलझड़ियों के जैसे फूटे सितारे
रोमांच भरा हो मिलन हमारा ,लगे पटाखों की लड़ियों से नज़ारे ,
मिलें बंधुजनों के घर-घर जाकर, मतभेद मिटाकर दें बधाईयाँ
खुशियों की मन में लहर जगाएं खाएं खिल बताशे औ मिठाइयाँ ,
महान पर्व ये बरस-बरस का,कड़वाहट का आओ म्लेच्छ भगाएं
स्नेह धार से नवकिरण बार हम एकता का जग-मग दीप जलाएं ।
'' शैल सिंह ''