चाहे जो भी अफ़वाहें फैलाई जायं ,चाहे जो भी नुक्स निकाले जायं कोई भी असर होने वाला नहीं है ,जनता सब जानती है इशारों-इशारों में कही बातें समझ लेना चाहिए । एक सच्चे देश भक्त का समादर करना चाहिए, मोदी जी सच्चे हिन्दुस्तानी हैं जो देश की भलाई के लिए अपना सांसारिक जीवन त्याग दिया हो उस पर भी लोग उंगली उठायें ,अटल जी भी ऐसे ही राजनेता थे ,उनपे भी उंगली उठाई जाती थी ,जो सच्चा हिंदुस्तानी देश की संस्कृति के लिए हिन्दुस्तानियों को जगाएं वो सांप्रदायिक हैं ये कहाँ का न्याय है। आजम खां कह सकते हैं कि यदि सारे मुसलमान एक हो जाएँ तो कोई कुछ नहीं कर सकता ,दैनिक जागरण में पढ़ा था ,लेकिन यही बात भारतीय होते हुए भी कोई हिन्दू नहीं बोल सकता,क्योंकि वह सांप्रदायिक हो जायेगा,ये कहाँ का न्याय है ,क्या सारे हिंदुस्तानी एक हो जाएँ तो बाहरी तत्व हमारा कुछ बिगाड़ सकते हैं ,नहीं ना। अफ़सोस कभी ये एक हो ही नहीं सकते ,चाहे जितने सीमाओं के प्रहरीयों के सर कलम कर दिए जायें । जब हमारी संस्कृति और धरोहर का तहस-नहस हुआ था तब क्यों नहीं ऐसी ही आवाजे...
संदेश
अप्रैल 6, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं