होली अबकी बार
मोदी जी की जीत पर होली अबकी बार मोदी लहर लील गई सबके सियासी चाल बेदाग छवि पे मेहरबान जनता हुई निहाल उन्मत्त उमंगों की होली होगी अबकी बार क्योंकि बनेगी यूपी में बीजेपी की सरकार नाना नवरंगों के गुलाल,उड़ेंगे अबकी बार दिल से किया सभी ने है मोदी को स्वीकार शेर,हुंकार भरेगा दुबकेंगे रंगे सभी सियार क्योंकि धरती,नदिया,हुए अम्बर एकाकार नमो-नमो जयकार में चित हैं सब भौकाल किसी की बम्पर हार तो कोई हुआ बीमार रंग अबीर पिचकारी ख़ुशी से गाल हैं लाल कितने वर्षों बाद देश में आया ऐसा भूचाल सात समंदर पार चर्चा,मोदी नाम बेमिसाल विरोधी सुरों की अटकलें कैसे हुआ कमाल । शैल सिंह