संदेश

मई 5, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई बहू का आगमन पर मेरी कविता

         नई बहू का आगमन  छोड़ी दहलीज़ बाबुल का आई घर मेरे बिठा पलकों पर रखूँगी तुझे अरमां मेरे । तुम्हारा अभिनंदन घर के इस चौबारे में फूल बन कर महकना भवन ओसारे में आँगन उजियारा हो चाँदनी जैसा तुमसे  पंछियों सा चहकना घर कानन हो जैसे । लो ये चाभी के गुच्छे संवारो घर अपना बस ये ही गुजारिश सबका मान रखना नया परिवार,परिवेश  नया  घर  यह सही रखना सामंजस्य यहाँ कुछ पराया नहीं । सबसे सौभाग्यशाली समझना खुद को तुम भी मूल्यमान हो है जताना मुझको पुत्रवधू कह पुकारूं तुुझे अन्याय होगा जोडूं माँ-बेटी सा रिश्ता   तो साम्य होगा । न कोई बंधन यहाँ न कुछ थोपना तुझपे करना इज्ज़त सबका बस कहना तुझसे  पल्लवित,पुष्पित हो चहचहाना तूं आँगने ताकि बाँट सकूं सुख-दुःख   मैं तेरे सामने । अक़्स देखना तुम मुझमें अपनी मातु का दूंगी खुशियां दुगुनी आँचल की छांंव का   कुछ सिखलाऊं,समझाऊं दूं मैं नसीहतें खुशी से स्वीकारना अनुभव की ये नेमतें । शताब्दी से प्रचलित नकार...