बुधवार, 24 अगस्त 2016

फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि

   फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि


मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी ,बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

प्राचीर से लाल किले ने फोड़ दी है चिंगारी
पाकिस्तान में धुवां उठ रहा सुलग-सुलग जल रहा नर संहारी
पड़ गया उल्टा पासा भारी ,ईंट को मार पत्थर ने दी करारी
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी ,बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

दिखा आईना गिलगित,बल्टिस्तान का ठोंका '' पीओके '' पे दावा 
ज़ालिमों हमने सहा है घाव बहुत फूट रहा भीतर का लावा
खुद के ही जाल में फंसा मदारी ,आगे देखो क्या सुलूक हमारी 
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी , बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

अभी तो केवल गरजे हैं जब बरसेंगे फिर क्या होगा
बदल दिया रक्षात्मक रवैया देखना अब तेवर का रंग क्या होगा
करेंगे सिट्टी-पिट्टी गुम तुम्हारी ,हुई आक्रामक नीति हमारी 
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी ,बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

जम्मू-कश्मीर का राग ना छेड़ो गुलाम कश्मीर भी हम लेंगे हथिया
अपने घर की आग बुझा तूं बेमतलब उधेड़ा ना कर बेतुकी बखिया
नक्शा विश्वपटल पे कर दिया जारी, देख तूं अब उल्टी चाल हमारी
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी ,बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी,

नम्रता नरम बरतना छोड़ दिया तेरे बार-बार उकसाने पर
चीन-फीन के बल पर रहा उछल तूं ठान लिया है मजा चखाने पर
धूर्त किया तूं कितनी बार गद्दारी ,कीमत चुका दोहन की भारी
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी , बंध गई घिग्घी गिद्धों की  सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी,

तूं कपटी अन्याय का पोषक हम शांति अमन के दूत
हम भारत माँ के महान सपूत तूं पापी पाक का पूत कपूत
आतंक की फैलाता है महामारी ,देख तेरा क्या होगा हाल शिकारी 
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी , बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी,

कभी भी अपनी दोगली हरकत से जब बाज नहीं तूं आया
साम,दाम,दंड पड़ा अपनाना तब ऊंट पहाड़ के नीचे आया
ज़ुल्म-जिहाद-सितम का पुजारी ,बनता कश्मीरियों का हमदर्द भिखारी
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ,

मोदी कर दिए ऐसी कारगुजारी ,बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी
होशो-हवास उड़ा,उड़ी है नींद बिचारी ,फट गई ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि ।
बंध गई घिग्घी गिद्धों की सारी 
                                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...