मुर्गे की बाँग से प्रारम्भ विहान होता
पक्षियों के कलरवों से सूर्योदय का भान होता
अब नहीं चहकतीं बुलबुलें भी वैसी बाग़ में
मोर-मोरनी के नहीं वैसी रोमांच नाच में
कोयल भी मीठी कूक नहीं अब सुनाती रात में
अब नहीं वो बात जो पहले बात थी बरसात में
जल रही है दुनिया सारी ना जाने कैसी आग में।
शैल सिंह
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें