बुधवार, 3 सितंबर 2014

कथन मोदी जी का

कथन मोदी जी का 


मैं एक आम आदमी हूँ
मुझे आम ही रहने दो 
जो मुझमें खास है वही ख़ास 
मुझमें वही ख़ास रहने दो,

छू लूँ बुलंदी रहे पांव मगर 
जमीं की हरी भरी घास पर 
ईमानदार,साखदार बनूं 
रहे आँख समग्र विकास पर,

देश सेवा,जन सेवा में रत रहूँ
सरलता हो संग मेरे हो दूजी 
सहनशीलता रहे मेरा आभूषण 
ताज़िन्दगी इमान रहे मेरी पूँजी,

चाय बेचना ग़र गुनाह है 
तो ये गुनाह बार-बार करूँगा 
मिले मरने के बाद जन्म अगर 
चाय वाला ही कलाकार बनूँगा,

चाय ने तो इस ग़रीब को दिया   
जमीं से उठा अर्श पर मुक़ाम 
कमाल छोटे से पायदान का  
दिया ईनाम में शोहरत,हस्ती नाम । 

                                          शैल सिंह 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...