दर्प का रुख़ पर चश्मा लगाकर न बह
अच्छा इन्सान बन डर ख़ुदा के ख़ौफ़ से
बेआवाज लाठी में भी होती हैं दुश्वारियां ।कभी सामने रखकर अपने तुम आईना
पूछ लेना क्या-क्या तुममें हैं ख़ामियाँ
दर्प का रुख़ पर चश्मा लगाकर ना बह
हवा देखना,पहाड़ साधे है ख़ामोशियाँ ।
शक़्ल बदलेगी जिस दिन अपना गुमां
साथ अहबाब ना होंगे होंगी तन्हाईयाँ
गुरुर इतना भी अच्छा नहीं रूप-रंग का
दोस्त उम्र भर कहाँ साथ देतीं हैं रानाईयां ।
दम्भ,मद-अहं से लबरेज ये मिज़ाज लहज़े
अपने आबो-ए-हवा में देखना तुम वीरानियाँ
ये लाव-लश्कर तुम्हें कभी भी देंगे शिकस्त
रोयेगी फ़ितरत पे याद कर मेरी मेहरबानियाँ
अहबाब--लोगबाग,मित्र,समूह
रानाईयां--सौन्दर्य , फ़ितरत --स्वभाव
शैल सिंह
अहबाब--लोगबाग,मित्र,समूह
रानाईयां--सौन्दर्य , फ़ितरत --स्वभाव
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें