कश्मीर में मतदान के दौरान .....
रुख़ बदल रही हवाएँ रुत बदल रही फ़िजां की
ख़ौफ़ की जद से निकल लौ जली नई शमां की
देखिये वादी-ए-कश्मीर मे मतदान हो रहा है ।
जाग उठा ज़मीर बदली सोच अब आवाम की
बर्फ सी पिघल के फांस भी खड़ी हुई चट्टान सी
देखिये वादी-ए-कश्मीर का इम्तहान हो रहा है ।
आतंक के साये में जीस्त मर-मर के जी रहे थे
पुरनिमा की रात का पैबन्द आँखों में सी रहे थे
देखिये वादी-ए-कश्मीर का यूँ विहान हो रहा है |
shail singh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें