बेरहम काली-काली घटा घेर-घेर घनघोर
आँधी, तूफाँ साथ लिए करती रहती शोर ।
जैसे आषाढ़ मास बीत गया सूखा-सूखा
वैसे ना बीत जाये सावन भी रूखा-रूखा
पपीहा गुहार करे कुहुकिनी कातर पुकारे
धरा मनुहार करे फलक मोर दादुर निहारे
उमड़-घुमड़ तड़तड़ाती दामिनी जोर-जोर
आँधी, तूफाँ साथ लिए करती रहती शोर ।
क्यूँ बादल की चादर ओढ़े बैठी चितचोर
तप्त है आकुल धरा व्याकुल हैं जीव ढोर
सूने-सूने खेत क्यारी सूनी पगडण्डी खोर
बरसो झमाझम घटा मन कर दो सराबोर
कहीं कहीं मूसलाधार बरसती तूं मुँहजोर
आँधी, तूफाँ साथ लिए करती रहती शोर ।
किसान टकटकी लगाए निहारे आसमान
प्रियतम का पथ निरख है प्रेयसी परेशान
कैसा मनभावन सावन जग लगे सुनसान
बेरस वृष्टि के व्यवहार से झुलसे अरमान
चमक-चमक ज़ुल्म करे बिजुरी झकझोर
आँधी, तूफाँ साथ लिए करती रहती शोर ।
कहें किससे मन की बात पहाड़ लगे रात
जी जलाये सावन और घटा की करामात
सखियाँ अपने पिया संग विहँस करें बात
सताये पी की याद लगे सेज नागिन भाँत
बदलो मिज़ाज करो नहीं अनीति बरजोर
आँधी, तूफाँ साथ लिए करती रहती शोर ।
सर्वाधिकार सुरक्षित
शैल सिंह
लाजवाब
जवाब देंहटाएंआभार आपका
जवाब देंहटाएं