रविवार, 8 मार्च 2015

'' महिला दिवस पर ''

महिला दिवस पर 

व्यवधानों से कर के दोस्ती
दिक्कतों की परवाह ना की  
तोड़ पांवों की बेड़ियां उनने 
ऊँची हौसलों को उड़ान दी  ,

संघर्ष बन गई ताक़त उनकी 
तय अंतरिक्ष की दूरी कर लीं  
पाल-पोस ख़्वाबों को अपने  
तराश मन्सूबों को निखार लीं ,

सशक्त कर भूमिकाओं को
ख़ुद को इक नई पहचान दीं 
तोड़कर मानकों की परिधियाँ
कुचली मनोवृत्ति को संवार लीं ,

ख़ाहिश नहीं महिमामण्डन की
कोई चाहत नहीं सहानुभूति की
भभक उठीं सदियों की वेदनायें 
उबलती सिसकियाँ जो दबी थीं ,

बेहतर समाज की वे भी भागीदार
प्रगतिशील हुईं आज़ की नारियाँ
परम्पराओं की तोड़ सींखचों को 
प्रतिभावान हुईं हमारी भी बेटियाँ ,

जरुरत है समाज की सोच में
संकीर्ण नजरिये में बदलाव की
वरना विवश हो ले लेंगी हाथ में 
ख़ुद निडर कमान विधान की ।
               
                                 शैल सिंह



4 टिप्‍पणियां:

  1. महिला दिवस को सार्थक करती एक रचना।

    जवाब देंहटाएं
  2. सबल बेटियों से ही सबल समाज का निर्माण होता है ... आज की नारियों को केंद्र बिन्दु में रख कर सार्थक रचना .... हार्दिक बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  3. नारी दिवस को सार्थक करती रचना ..भावपूर्ण ...

    जवाब देंहटाएं

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...