उनका कोई मुझे पता दे
काशी क़ाबा,मंदिर-मस्ज़िद औ
अज़ान कुरान सब देख लिया
शंख-घंटियाँ,पूजा-पाठ,गीता ग्रन्थ,
शंख-घंटियाँ,पूजा-पाठ,गीता ग्रन्थ,
वेद पुराण सब देख लिया
दान-पुण्य कर पितृ पिण्ड दान कर
दान-पुण्य कर पितृ पिण्ड दान कर
चारों धाम सब देख लिया
कर्म प्रधान है फल देंगे भगवान
कर्म प्रधान है फल देंगे भगवान
कर श्रमदान सब देख लिया
कहाँ गए ईसा,रहिमन,राम
कहाँ गए ईसा,रहिमन,राम
सबका भज नाम सब देख लिया
कहाँ है अगम अगोचर अन्तर्यामी का
कहाँ है अगम अगोचर अन्तर्यामी का
ग्राम आकर कोई मुझे बता दे
लिख भेज दूँ मन की सारी दास्तान
उनका कोई मुझे पता दे ।
शैल सिंह
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें