होली के लिए विशेष
होलिका दहन में मन का अहंकार दहन कीजिए
मिल-बैठ बांटिये अग़र हो सके दुःख-दर्द आपसी
इर्ष्या,द्वेष भाव,सन्ताप और विकार शमन कीजिए ।
सच्ची प्रीति की बरसातों का फुहार चलन कीजिए
मिल-बैठ बांटिये अग़र हो सके दुःख-दर्द आपसी
इर्ष्या,द्वेष भाव,सन्ताप और विकार शमन कीजिए ।
सच्ची प्रीति की बरसातों का फुहार चलन कीजिए
फाग गाते ढोल,तासे और मजीरे झूमकर बजाइए
रंगों की होली धूम-धाम से जाकर घर-घर मनाईये
खिलखिलाईए खुलकर मिटाकर मन की तल्ख़ियाँ
ठण्डई,भांग में मिसरी प्यार की घोल कर पिलाइए ।
रंगों की होली धूम-धाम से जाकर घर-घर मनाईये
खिलखिलाईए खुलकर मिटाकर मन की तल्ख़ियाँ
ठण्डई,भांग में मिसरी प्यार की घोल कर पिलाइए ।
हमसे शांति औ अमन जाने ख़फ़ा-ख़फ़ा सा है क्यूँ
हम गले से लगाते जिनको करते जाने जफ़ा हैं क्यूँ
उन्मादी हो गए कुछ लोग जो करते ख़ता बार-बार
उनको भी जरा मुहब्बत से अर्क प्यार का चखाईये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें