शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

" जपूं मैं शिव का नाम "

आज महाशिवरात्रि का पावन दिन
उमड़ी भक्तों की भीड़ देवालय में
हर-हर महादेव का तुमुल उद्घोष
गूंज रहा है सभी शिवालय में ,

कर में त्रिशूल हैं धारे
शिव गले सर्प की माला
तन पर भष्म रमाये
कण्ठ में विष का प्याला ,

जटा में गंगा की धारा
नंदी की करें सवारी
बड़े कृपालु शिव भोले
कहलाते त्रिनेत्र त्रिपुरारी ,

मन बसे शिव शंकर भोला
मन ही मेरा शिवाला
भक्ति में उनके लीन सदा
वही जीवन में भरें उजाला ,

क्षीर,बेर,बेलपत्र,धतूरा
आह्लादित पी भंग की हाला
कैलाश गिरि पे डाले बसेरा
ताण्डव करें पेन्ह मृगछाला ,

घोर हलाहल विष पीकर
शिव नीलकंठ कहलाए 
सोहे गले मुण्ड की माला  
शिव औघड़दानी कहलाए ,

जब-जब संकट मंडराए
घेरें बुरी बला के साये
कालों के काल महाकाल
पल में सारे कष्ट मिटायें ,

बसे रोम-रोम में शिव मेरे
जपूं मैं शिव का नाम
स्तुति करने से ही मात्र
बन जाते सब बिगड़े काम ।

सर्वाधिकार सुरक्षित 
शैल सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नव वर्ष मंगलमय हो

नव वर्ष मंगलमय हो  प्रकृति ने रचाया अद्भुत श्रृंगार बागों में बौर लिए टिकोरे का आकार, खेत खलिहान सुनहरे परिधान किये धारण  सेमल पुष्पों ने रं...