कब तक सूरत संवारती रहूँ आइने में
दुधिया आँचल फैलाए जवां रात है
रेशमी स्मृतियों की निर्झर बरसात है
खोल घूंघट घटा की चाँदनी चुलबुली
सजाई टिमटिम सितारों की बारात है ।
ख़ाब रूपहला सजाए हुए पलकें मूंद
स्वप्न की आकाशगगंगा में तिरती रही
गदराई चाँदनी छिटककर अंगना मेरे
मृदु-मृदु स्पन्दन प्राणों में भरती रही ।
मद्धिम हो जायेगी चाँदनी की उजास
आलम खो जायेगा ये भोर की गर्द में
रंग बिखर जायेगा हुस्न औ ईश्क़ का
कब तक सूरत संवारती रहूँ आइने में ।
तेरे बाड़े में भी हो ऐसी दिलक़श रात
मची हलचल ख़यालों की बस्ती में हो
हर लम्हा गुजारा जैसे तेरे एहसास में
तेरी भी रात जग आँखों में कटती हो ।
लफ्ज़ गूंगा तराशूं किन उपकरणों से
कि बयां कर सकें बेचैनियां ऐ बेवफ़ा
बड़े ही तहज़ीब से यादें पहलू में बैठ
देतीं जख़्म ज़िगर को भी दर्द बेइंतहा ।
उर में कोलाहल सन्नाटा फैली फिज़ा
खुशी कुहराम मचा बैठी हड़ताल पर
बेसबब इन्तज़ार का शामियाना लगा
रचातीं आँसुओं से हैं स्वयंवर रात भर ।
आख़िर कबतक नज़रबंद दिल में रहें
रतनारी आँखों में घटा बनी घिरतीं रहें
छुपा रखी जिसे दुनिया की निग़ाहों से
उमड़ कर बरसीं शोर बरपा आँखों से ।
सर्वाधिकार सुरक्षित
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें