बुधवार, 31 जनवरी 2018

वसंत पर कविता " मन पांखी हो देख आवारा "


 " मन पांखी हो देख आवारा "


कोयल कूंके पंचम सुर में
नवविकसित कलियाँ लें अंगड़ाई
भृंगों का गुंजन उपवन गूंजे
बहुरंगी तितलियाँ थिरकें अमराई ,

तन-मन को दें सुखानुभूति तरावट
घासों पर पड़ी ओस की बूंदें
वसंत के मादक सौंदर्य से
विरहिनियों की जाग उठी उम्मीदें ,

ऋतुराज पाहुन ने दर्शन देकर
अद्द्भुत उत्साह,आनन्द बढ़ाया है
वृक्षों की मर्मर ध्वनि से आह्लादित 
रोम-रोम वासंती वैभव भरमाया है ,

मन पांखी हो देख आवारा 
हर्षित क्रिड़ायें करते कानन की
झकझोरें सुरभित पवन देव
चहुंओर आगाज़ करायें फागुन की ,

तरूवर नव पल्लव पा हुलसें
डूबी हर्षोल्लास में दशों दिशाएं
स्नेहिल वसन्त अमृतरस घोलें
चहकें चहुंदिशा कलिकाएं ,

रमणीय लगे धरा का आँचल 
छवि नील गगन की न्यारी
मस्त पवन का झोंका भरता
मानस में रंग-विरंगी खुमारी ,

बूढ़ों,बच्चों,नौजवान युवकों के
रोआँ-रोआँ नवोत्कर्ष है छाया
होली का हुड़दंग चमन में
मधुमासी गंध अलौकिक भाया ,

पनघट पनिहारनें डगर निरेखें
छलिया ने कैसी प्रीत निभाई
परिणय का दो संदेशा फागुन
बेला सुमिलन की प्रितम से आई ।

                            शैल सिंह






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नव वर्ष मंगलमय हो

नव वर्ष मंगलमय हो  प्रकृति ने रचाया अद्भुत श्रृंगार बागों में बौर लिए टिकोरे का आकार, खेत खलिहान सुनहरे परिधान किये धारण  सेमल पुष्पों ने रं...