मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

हरियाई लगे है मुरझाई लता द्वार की

हरियाई लगे है मुरझाई लता द्वार की


कहां आया भटकता हुआ तूं अजनबी 
हूर का दीदार करने हीर की इस गली ।

तेरी निग़ाहों ने ऐसा क़तल क्यों किया
कि ज़िबह होते गए दिल के रुतबे मेरे
हाथ खड़े कर दिए रसूखी प्रहरी सभी 
टूटते गए इख़्तियार के सभी क़ब्ज़े मेरे ।

तुमने दीदा से दिल का हरफ़ पढ़ लिया
नाम अपने वसीयत ज़िगर की लिखाई
जादूई रंग भर दिया खाली कैनवास में
कि हाथ मैंने मोहब्बत की मेंहदी रचाई ।

कोई अक़्स देखे न चश्म में महबूब की
दुनिया से कटकर फ़र्लांग भरने लगी हूँ
जमीं पर चांद गगन से उत्तर आया लगे
तांत हसरतों के दिन-रात बुनने लगी हूँ ।

चुपके आके पवन कान कुछ कह गई
हरी लगने लगी मुरझाई लता द्वार की
भर लिया फाग का रंग ओढनी में सब
छू रहा अम्बर चरन पूछ पता प्यार की ।

ज़माने की परवाह पीछा ना करती रहे
तोड़ आई रिश्ते सभी पाषाणी नगर से
किस्मत की लकीरों पे दास्ताँ छोड़कर 
अस्त सूरज के पहले चली आई घर से ।

चोरी के अब तक पड़े हैं जालिम निशां
नकब सीने में आँखों से तूने लगवाई जो
देख वदन की उधेड़कर के चिन्गारियाँ
जिस्म की हांड़ियां अदहन खदकाई जो ।

जिन टहनियों पे तेरे नैनों की आरी चली
खैर-ख़ैरियत से बौर और पत्ते खिला दो
जमाने की तोहमतें समेट बांहों में सनम
चरमराती पसलियों की दुनिया बसा दो ।

                                    शैल सिंह




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...