गिर्दाब में है नैया
दर-दर भटक रही अर्से से आसेबों से बचा लेकहाँ है मेरी मंज़िल,मंज़िल से खुद मिला दे ,
जिस चीज की तलाश में पागल बनी हूँ फिरती
चुपके से आके फूल वो आँचल में खुद गिरा दे ,
लड़खड़ाती आस ,वक़्त के गिरदाब में है नैया
बुझती हुई उम्मीदों के पलक दीप खुद जला दे ,
पड़ गए हैं आबले अब तो धैर्य के भी पाँव में
अज़्मे-सफ़र में रब अमां के ग़ुंचे खुद खिला दे ,
ना असास मांगती हूँ ना शम्सो-क़मर ही माँगा
नवाज़िशों से ख़ुदा किश्ते-दिल को खुद सजा दे ,
आशाओं की दहलीज़ पर शिकस्त बस है खाई
अब किस दर पे जाऊँ ले कांसा तूं ही खुद बता दे ,
साईल बना दिया है कहाँ-कहाँ ना झख है मारा
बेताबी-ए-एहसास,बेदर्द दुनिया को ख़ुद दिखा दे ,
नकारते हैं वह भी जो नहीं कहीं से मेरे क़ाबिल
दबा कहाँ तक़दीर का पुलिंदा सुराग़ खुद बता दे ,
मौसम के साथ-साथ उम्र खिसक रही पल-पल
तक़ाज़े का राग मेरे,अंदाज़ के साज़ खुद सुना दे ।
आसेबों -भटकन , गिरदाब -भंवर , आबले-छाले
अज़्मे-सफ़र--अभिलाषा,यात्रा , अमां -संतुष्टि
असास-दौलत , शम्सो-क़मर-चाँद,सूरज,
नवाज़िशों-कृपा , क़िश्ते-दिल -हृदय भूमि
कांसा -भीख का कटोरा , साईल -भिखारी
तक़ाज़े -इच्छाओं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें