बुधवार, 5 मार्च 2014

मोबाईल

ये मोबाईल


ये मोबाईल भी क्या जंजाल है
बेमतलब मिस्ट काल देकर
पूछता हर कोई हाल-चाल है 

बट्टा लगे बजट का इसलिए
घर वाले से बंद बोल-चाल है
हितैषी बन हमें ही लगा चूना
धूर्त टाईम पास कर निहाल है

ऐसे तो कोई ना ले खैर-खबर
इस चालबाजी का बड़ा मलाल हैं
सच कहूं मिस्ट काल देने वालों
ये मोबाईल रखना भी बवाल है ।
                                             शैल सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...