यादों का झरोखा
शामे ग़म करार हो,बहल जाये ज़िंदगी
संवर जाये सफ़र तनहा चहक जाईये ,
पीर पागल बनाये सताए बहुत याद
बन के झोंका हवा का गमक जाइये
कितनी मायूस है ज़िन्दगी आप बिन
बन के जुगनू गली में चमक जाइये ,
इक तमन्ना है दीदार की बस सनम
नूर आँखों का बन के झलक जाइये
इक बोसा राहत का दिल को मिले
रस मिले होंठ को बस छलक जाइये ,
भोर के स्वप्न जैसा देखे मंज़र नयन
ख़्वाब की बांह में आ चहक जाइये
मन की सूनी हवेली है, अरसा हुआ
मुस्कुरा उठे गुलिस्ताँ महक़ जाइये ,
ग़ैर महफ़िलों की रौनक बढ़ाते रहे
बज़्म आकर मेरे भी बहक जाइये
ग़मे बीमार की सुन शाम-ए-ग़ज़ल
चन्द लमहा ही सही ठमक जाइये ,
दर्द के हाथों बेच ख़ुशी तड़पी बहुत
घटा बनके पलक पर अटक जाइये
आज गुजरे ज़माने का वास्ता कसम
बेताब बांहों का दायरा भटक जाइये ,
दर्दे ग़म लेते अंगड़ाई करवट बदल
बेज़ार पहलू लरजकर सहक जाईये
ख़ुद को रखा भुलावे में अब तलक
दास्ताँ दिल की सुनके अहक जाईये ,
बेचैन आहों को ढाढ़स मिले कुछ घड़ी
दिल की गुमसुम गुफ़ा में लहक जाईये
जान ले ले ना ज़ालिम ये ख़ामोशी कहीं
शिकवा आँखों की कोरों ढलक जाईये ,
जवां ख़्यालों की महफ़िल सजी है प्रिये
हसीं आलम का लुत्फ़ ले सनक जाईये
ज़िन्दगी के सुमन हैं मुरझाने लगे अब
दर्दे ग़म लेते अंगड़ाई करवट बदल
बेज़ार पहलू लरजकर सहक जाईये
ख़ुद को रखा भुलावे में अब तलक
दास्ताँ दिल की सुनके अहक जाईये ,
बेचैन आहों को ढाढ़स मिले कुछ घड़ी
दिल की गुमसुम गुफ़ा में लहक जाईये
जान ले ले ना ज़ालिम ये ख़ामोशी कहीं
शिकवा आँखों की कोरों ढलक जाईये ,
जवां ख़्यालों की महफ़िल सजी है प्रिये
हसीं आलम का लुत्फ़ ले सनक जाईये
ज़िन्दगी के सुमन हैं मुरझाने लगे अब
मन के उपवन बन भँवरा भनक जाईये ,
बेज़ार --विकल
बेज़ार --विकल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें