ग़ज़ल
ये पागल पवन ना उड़ा ले
कहीं यादों का अनमोल तोहफा
ये पागल ........।
ज़मज़मा लगती ज़िंदगी सनम
एहसास की मीठी-मीठी चुभन
हमसफर साथ हैं परछाईयाँ
महकाती जीवन की तन्हाईयाँ
जाग काटी हैं रातें नयन में
भोर सा नींद में ना चुरा ले
कोई सपनों का झिलमिल भरोसा
ये पागल ........।
भींचकर ख़्वाब की बांह में
बेश-कीमती साज मन छांह में
ख़त सीने से तेरा लगा रखा है
बीते लम्हों की चीजें छुपा रखा है
ये मनमौजी काली घटायें
उमड़कर बरस ना बहा लें
बेशुमार जलवों का निशां अनोखा
ये पागल ...........।
जमजमा---संगीतमय,मनोरंजक
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें