गण का अमर दीया
कलाएं संस्कृति पूजा ऋचाएं वेद सभ्यताहिंदवासी की विशेषता अनेकता में एकता
कोटि-कोटि शत्त नमन शीश में धवल चरण
माँ भारती का ये चमन गायें जन-गण-मन
हम अनेक अंग हैं अखण्ड इस देश के
स्वेद अर्ध्य के लिए तैयार पुत्र शेष के
लहू का एक-एक बूंद मातृभूमि के लिए
गीत देशभक्ति का गाते रहें इसके लिए।
महान देवभूमि ये गुमान हमको देश पर
हम देशवासियों को नाज भाषा,वेश पर
ध्वज हमारी शान है झुकने न देंगे आन को
देश की प्रगति लिए कुर्बान देंगे जान को
रणबांकुरों की सरजमीं धुरंधरों की ये धरा
आपदाओं में उतरते हम सतत ही खरा
बुझ ना सकेगा कभी होशियार आज हम सभी
जलता रहेगा हर हिया गण का ये अमर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें