अभी करना काम बहुत है बाकी
अभी तो पग हैं धरे डगर पे
चलना दूर बहुत है बाकी
सफ़र अभी तो शुरू हुआ है
तय करना सफ़र बहुत है बाकी
अल्प समय में कर दिया बहुत कुछ
अभी करना काम बहुत है बाकी
पल-पल का हिसाब अभी क्या दूँ
चलना दूर बहुत है बाकी
सफ़र अभी तो शुरू हुआ है
तय करना सफ़र बहुत है बाकी
अल्प समय में कर दिया बहुत कुछ
अभी करना काम बहुत है बाकी
पल-पल का हिसाब अभी क्या दूँ
अभी हल करना काम बहुत है बाकी
सबका साथ सबका विकास हो
बस हाथ में हाथ मिलाना साथी
घर में रोशनी की बहुत जरुरत
तुम सब बनो दीया जलूं मैं बन बाती
सबका साथ सबका विकास हो
बस हाथ में हाथ मिलाना साथी
घर में रोशनी की बहुत जरुरत
तुम सब बनो दीया जलूं मैं बन बाती
अभी विश्व फ़लक पर नाम है चमका
अभी भारत को स्वर्ग बनाना है बाकी
शैल सिंह
अभी भारत को स्वर्ग बनाना है बाकी
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें