शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

हमारे गाँव की होली


हमारे गाँव की होली 


बदलते मौसम की तरह
बदल गए सब रीत रे
कहाँ वो फगुवा बैठकी
कहाँ जोगिरा गीत रे ,

ढोल,मंजीरे,झाल थापों पर
कहाँ अब हुरियारों की टोली
झूमते,नाचते,गाते कबीरा
कहाँ अब हम जैसे हमजोली ,

गली,मोहल्ले की भऊजाई
खोल झरोखा ताक-झांक में
नटखट देवरा कब गुजरेगा
साँझ-सवेरे इसी फ़िराक़ में ,

डाल घूँघट मुख दौड़ें दुवारे
मुट्ठी मा करिया रंग दबाय 
बुरा ना मानो होली है कहि 
बहुवें,बुढ़वों को देवर बनाय ,

कीचड़ सनी बाल्टी उँड़ेलें
नेह से माथ लगा के रोली
सारा रा रा होली है धुन पे
करें चुटकी काट ठिठोली ,

भिनुसारे से ही भांग-ठंडई
ओसारे,अंगना नाऊ,कंहार
रगड़-रगड़ सिलबट्टे घिसें 
सखी गा-गा  मस्त मल्हार ,

करूँ अपने ज़माने की बातें
आज की नई पीढ़ी दे घघोट
पश्चिमी सभ्यता निगली जैसे
गमछा,धोती ,जनेऊ ,लंगोट ,

जब-तब यादें बहुत सताती
घिर आती हैं आँखों में घटा
रिश्तों में जो तब मिठास थी
कहाँ अब वैसी रंगों में छटा ,

प्रीत के रंग में रंगे वो रिश्ते
बदरंग होकर गए महुलाय
वक़्त ने तेज़ी से रफ़्तार धरी
इक्क्सवीं सदी गई सब खाय ।
 
                                  शैल सिंह








 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...