शायद यही हो मेरा आत्मबोध-आत्मबोध
लेखनी लिखने को आतुर
पर शब्द छिन गए हैं
उसके अस्तित्व की सार्थकता
स्त्रीत्व के दायरे में जकड़ी
अपने निजत्व से निकलकर
स्वयं को पहचानने के लिए व्यग्र
पर घर की सीमा
परिवार की गरिमा
कायम रखने के लिए
उसकी चिर-परिचित
धरोहर का भष्म होना
क्या यही नियति है ।
सबके लिए दीपशिखा सी जलते रहना
उसकी तपिश में केवल
नारी होने की जड़ता का द्वन्द
शेष उसका अपना ।
कितना तल्ख़ी भरा है स्त्रीधन,
अर्थहीन रेगिस्तान सा विवश
नैसर्गिक विकास
क्रियात्मक ऊर्जा को
हवा दे देकर
दाल भात के वाष्प में
प्रतिभा का शोषण
पूर्णता को निहलती रसोई
आत्म विश्वास का
तार-तार होते देखते रहना
क्या यही है उसकी नियति ।
पर नहीं,एक तलाश है
इस लीक से हटकर
मन्सूबों को निखारने के लिए
जो अपने हैं उसके अपने
पथरीली पगडण्डियों पर चलकर
संकल्प की टहनियों में
मर्म की स्याही भरकर ,
कुछ शब्दों को उधार लेकर ,
छितराये शब्दों को समेटकर
मन के मंथन को
काग़ज़ कलम के समन्वय से
स्वत्व को ठोस विश्वास
दिलाने के लिए
कुछ लिखना है
केवल लिखना है ।
अन्तःपीड़ा को दर्शाने के लिए
क्षत-विक्षत पंक्तियों को
शब्दों का जामा पहनाकर
बिखरी हुई अभिरुचियों की
कतरनों को बटोरकर
भावों के सुन्दर पैचवर्क से
पैबन्द ही सही
अहसासों को उकेरना है
इस लेखनी से ,
अंतर के गहन प्रसव से ,
निस्तेज ज्ञान विभा के
विकिरण में ,
अकथ मनोव्यथ से
कविता को जन्म देना है
शायद यही हो मेरा आत्मबोध-आत्मबोध ।
''शैल सिंह''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें