रविवार, 25 सितंबर 2016

'' क्रन्तिकारी कविता ' रण में विजय केतु फहराने पर

'' क्रन्तिकारी कविता ' रण में विजय केतु फहराने पर

ये आक्रोश भरे शब्द लिखे हैं आँख के पानी से
रोष है उड़ी में हुए अट्ठारह वीर जवानों की कुर्बानी से ,

रण हुंकार से भरी शेरों की शमशीरें दहक रही हैं
बिफ़र रहीं तलवारें भी भुजायें-भुजायें फड़क रही हैं
हर वजूद के रक़्त प्रवाह से सिंह सी गर्जनायें भड़क रही है
विकराल तूफान की लहरें पाक तुझे लीलने के लिए ललक रही हैं

हम आस्मा को धरा पर झुका लेने की ताक़त रखते हैं
तोड़ पर्वतों का गुमां गंगा बहा लेने की हिमाक़त रखते हैं
हमारी एक ही हुंकार जला के ख़ाक कर देगी पाकिस्तान को
हमारे हिन्दुस्तानी स्वेद में दुनिया बहा ले जाने का दुःसाहस रखते हैं

माँ मलिन मन मत करना वीर पूत के शीश कटाने पर
गर्व से सीना तान के रखना रण में विजय केतु फहराने पर
धरा का शीश नहीं झुकने देंगे अरि भी नत मस्तक करेगा अब
रण बांकुरों के कर में देख खंग माँ देखना विश्व भी काँप उठेगा अब

बांध शहादत का सेहरा माँ ग़र वीरगति भी हो जाये
मातृभूमि की रक्षा ख़ातिर माँ मेरा नाम अमर ग़र हो जाये
धन्य मानूँगा ये जीवन,धरती ऋण से प्राण उऋण ग़र हो जाए
सौभाग्यशाली वो दिन होगा क़फ़न तिरंगा ओढ़ चिता ग़र घर जाये ,

माँ ने कोंख से जनम दिया भारत माँ को सौंप दिया
कैसी हिम्मत वाली माँ फ़र्ज की ख़ातिर कुलवंश सौंप दिया
योद्धा पत्नी ने जीवन सुहाग का,आभूषण धैर्यवान हो सौंप दिया
मैं कितना किस्मत वाला वतन लिए निश्चिन्त सांस-सांस है सौंप दिया
,
ऐसा सिंघनाद करना है,तहलका विश्व में मचाने को
रक़्त की काई साफ है करना कायरों की जड़ें हिलाने को
अब कोई संवाद न होगा बस होगा इंकलाब दिल दहलाने को
भटकी तरुणाई में ऐसा घोलना रसायन नपुंसकों का होश उड़ाने को ।

शैल सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...