'' प्रीत का दीया जला दो आकर ''
अन्तस के गह्वर मौन सिंधु में
इक बार उतर जो आओ तुम
विरहाकुल के अकथ नाद से
परिज्ञान तेरा भी हो जायेगा ,
कितने तुम पर गीत लिखे हैं
कितने स्वर साधे हैं तुम पर
विकल रागिनी के झंकारों से
उर झंकृत तेरा भी हो जायेगा ,
सांसों का हर तार है जोड़ा
तेरे स्मृति की वीणा,सितार में
मेरे गीतों की गुंजित ध्वनि में
अमर नाम तेरा भी हो जायेगा ,
आकर पुलिन पर सौहार्द का
बहा दो मलयानील सा झोंका
लहरों के नेहल उद्गम से भींग
तर अन्तर तेरा भी हो जायेगा ,
तुम देखे बस श्रृंगार आनन का
इक बार उतर जो आओ तुम
विरहाकुल के अकथ नाद से
परिज्ञान तेरा भी हो जायेगा ,
कितने तुम पर गीत लिखे हैं
कितने स्वर साधे हैं तुम पर
विकल रागिनी के झंकारों से
उर झंकृत तेरा भी हो जायेगा ,
सांसों का हर तार है जोड़ा
तेरे स्मृति की वीणा,सितार में
मेरे गीतों की गुंजित ध्वनि में
अमर नाम तेरा भी हो जायेगा ,
आकर पुलिन पर सौहार्द का
बहा दो मलयानील सा झोंका
लहरों के नेहल उद्गम से भींग
तर अन्तर तेरा भी हो जायेगा ,
तुम देखे बस श्रृंगार आनन का
देखी न कभी भीतर की सज्जा
प्रीत का दीया जला दो आकर
प्रणय प्रखर तेरा भी हो जायेगा ,
मुझमें दरश तेरा भी हो जायेगा ,
प्रीत का दीया जला दो आकर
प्रणय प्रखर तेरा भी हो जायेगा ,
मोह के अटूट धागों में बांध
रख लूँगी देवतुल्य मानस के
निविड़ निकुंज में प्रिय तुझकोमुझमें दरश तेरा भी हो जायेगा ,
तुम्हीं हो सूत्रधार काव्योत्पत्ति के
हो तुम्हीं कथानक अभिप्राय के
उतर आओ भावों की ध्रुवनंदा में
उतर आओ भावों की ध्रुवनंदा में
तो साक्षात्कार तेरा भी हो जायेगा।
नेहल-- सुन्दर ,आनन --मुखड़ा
सर्वाधिकार सुरक्षित
शैल सिंह
नेहल-- सुन्दर ,आनन --मुखड़ा
सर्वाधिकार सुरक्षित
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें