शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

" वीर रस की कविता "

 " वीर रस की कविता "

लहराता हुआ सागर कलकल फुफकारती नदी
गरजता हुआ हिमालय खड़ा  ललकारती धरती
केसरिया करे सिंहनाद सरजमीं हुंकार है भरती
हो प्यारे देश पर परवानों कुर्बां शम्मा भी कहती ।

बारूदी शोलों सा फटो शूरवीरों राणा के संतान
तूफान भी ना रोक सके लो संकल्प मन में ठान
विनाश लीला कर विध्वंस करो पूरा पाकिस्तान     
कि शौर्य का तुम्हारे करे श्रृंगार सारा हिन्दुस्तान ।

ध्वस्त कर शत्रुओं के किले,गढ़ श्मशान बना दो
शहादतों का कर हिसाब क़ौम की आन बढ़ा दो
ध्वजा गर्ज करे शंखनाद सपूतों रणभेरी बजा दो 
फन आतंकियों के कुचलो घिनौने मंसूबे ढहा दो ।

मातृभूमि के गौरव लिए हो ग़र गर्दन भी कटानी
हँसते-हँसते सूली चढ़ना माँ की उधारी उतारनी
वतन पर वार दो फौलादी  ज़िस्म चढ़ती जवानी 
स्वर्णाक्षरों में गढ़ी जाए अमर शूरता की कहानी ।

स्वदेश लिए मरना जीना यही उद्देश्य हो हमारा 
जो धृष्ट आँख उठे राष्ट्र पर वो शिकार हो हमारा 
कश्मीर हिंद का सिरमौर झूमता झंडा हो प्यारा 
करांची लाहौर भी हम लेंगे हर जुबां का हो नारा  ।

उठे भूचाल सा हृदय में ज्वार,ज्वाला धधक रही 
दहक आँखों में बिफरे शोला अंगारा भभक रही
सौंप कर में कृपाण भाल चूम मां,बहनें कह रहीं
शीश शत्रुओं के काट ला ज़ख़्म सीने अहक रही ।

मुस्तैदी से डटो सीमा पे मक्कारों को धूल चटाने
अहर्निश खड़े शिखर रहो गद्दारों की चूल हिलाने
भारतीय फौजों की तोपें दागें तान अचूक निशाने  
जो गिद्ध,कायरों की लगा दें लाशें  घसीट ठिकाने ।

फिर केसर की ख़ुश्बू वाली घाटी जन्नत करना है
मरघट से वक्ष में धड़कन भर सर उन्नत करना है
राष्ट्र की सम्प्रभुता  लिए प्राण हथेली पर रखना है
फ़ख़्र मृत्युंजयी वीरों पर हवा,फिजां का कहना है ।

सर्वाधिकार सुरक्षित
शैल सिंह

होली पर कविता

होली पर कविता ---- हम उत्सवधर्मी देश के वासी सभी पर मस्ती छाई  प्रकृति भी लेती अंगड़ाई होली आई री होली आई, मन में फागुन का उत्कर्ष अद्भुत हो...