ग्राम्य जीवन पर कविता
किन शब्दों में बयां करुं बदरंग हुए मेरे ग्राम्य जीवन के यथार्थ दर्शन को ,
जिस माटी में बचपन बीता आँगन की ओरी तले वर्षा का लुत्फ़ उठाये थे
चींटे को पतवार बना खेले कागज की नाव में कीचड़ में सने घर आये थे ,
भूला नहीं रस ऊख का,होरहा चने,मटर का,गाय-बैल,खेतों का टूटा मेढ़
झूला नीम डाल का,गाँव का मेला,घनी लटें लटकाये बरगद का बूढ़ा पेड़ ,
पहचान खोते गांव,टूटते-बिखरते रिश्ते,आधुनिकता में संलिप्त अपनापन
ना पूर्व सा परिदृश्य दिखा ना माई,काकी भौजी नामों वाला तृप्त सम्बोधन ,
जिस माटी के परिवेश में दांव-पेंच,छल-छद्म,धोखेबाजी,मक्कारी नहीं थी
जहाँ ईर्ष्या,द्वेष,क्लेश,शोषण,बलात्कार,असामाजिक तत्व,गद्दारी नहीं थी ,
आज भौतिकवादी युग ने गुमराह कर मानवीय मूल्यों का ह्रास कर दिया
वैमनस्यता,धूर्तता,चालबाजियों ने आदर्शवादी ढांचे को है ग्रास कर लिया ,
मेल-मिलाप,वार्तालाप की कंजुस प्रवृत्ति शहर से बढ़कर गांव की हो गई
त्यौहारों की चहल-पहल,विनोद प्रियता शहर से बढ़कर गांव की खो गई ,
ना पनघट पर कोई सखी,ना कजरी,फगुवा गीत रससिक्त मल्हार गूंजता
ना पनघट पर कोई सखी,ना कजरी,फगुवा गीत रससिक्त मल्हार गूंजता
ना पीपरा की छाँव का लहरन ना पहले सी कोइलर की मृदु तान कूंकती ,
रंग-रंगीला प्यारे बचपन का गांव मेरा,विहंसता नहीं सूनसान विरान मिला
ना कोल्हू कोल्हूवाड़ा,कुंएं की जगत,खलिहान,ना हापुड़ का मैदान मिला ,
अपना गांव मशीनीकरण हुआ,ना कोई रिश्ता सौहार्दपूर्ण व्यवहार मिला
ना हाथ के हुनर का कारीगर,मोची,बढ़ई,नाऊ,धोबी,लुहार,कुम्हार मिला ,
फीके हुए पर्व सभी,मंदिर के क्रिया-कलाप से भजन-कीर्तन भी लोप हुए
मिला न बचपन का कुछ नामो-निशां मेरे प्यारे गांव कहाँ तुम अलोप हुए।
शैल सिंह
शैल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें