शनिवार, 23 अप्रैल 2022

आँसू ग़ज़ल

                       आँसू ग़ज़ल 


कहीं कोई जान ना जाए  मेरे आँसुओं का राज
इसलिए रो लेती भर आँखों में ही दर्द सारी रात ।

हद तोड़ पलकों की ढरकते आँसू जो गालों पर 
लिख कह देते अंजन से सारे दर्द रूख़सारों पर
तूफ़ां सा उठता ज्वार आँखों के गहरे समंदर में
अश्क़ों से भींगे दामन दिखाऊं किसे ये मंजर मैं ।

दिखा ना सकूं जो जख़्म कह सकूं नहीं जो दर्द 
समझ लेना बहते आँसुओं से दिल का हर मर्ज़
आँसू से लिखा अफ़साना है जज़्बातों का मोती
कितने भी करूं जतन मोहब्बत कम नहीं होती ।

जो लमहे गुजारे चाँदनी रातों में संग चलते हुए  
अक्सर लड़े उल्फ़त की बातों में संग हँसते हुए 
उन्हीं बातों को याद कर सावन,भादों हुईं आँखें
सुलगे सेज ना आती नींद चुभती कांटों सी रातें ।

तेरे ख़्वाबों में गुज़रीं जाने कित रातें बिना सोये 
कभी आया नहीं जी को सुकूँ आराम बिना रोये
जिस डगर पकड़ बांहें चले थे हमसफ़र बनकर
वो डगर निरख पथराईं आँखें छलक-छलककर ।।

सर्वाधिकार सुरक्षित 
                 शैल सिंह 

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपको मेरी रचना को को इस चर्चामंच पर शामिल करने के लिए, आभार आपका

    जवाब देंहटाएं
  2. मन को छूती बेहद सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सर बहुत-बहुत आभार आपका ,बहुत दिनों बाद आपकी प्रतिक्रिया देखने को मीली

      हटाएं
    2. सर बहुत-बहुत आभार आपका ,बहुत दिनों बाद आपकी प्रतिक्रिया देखने को मीली

      हटाएं

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...