गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

गर्मी पर कविता

               गर्मी पर कविता


जलता रहता दिन भर सूरज तपती रहती है धरती
दिन तो कट जाता किसी तरह पर रात नहीं है कटती
टप-टप चूता सर से पांव पसीना गर्मी ऐसी कहर बरपती
चाहे जितनी करूं सिफारिश किसी दिन बदरी नहीं बरसती,

ताप सहन करना मुश्किल झुलस रहे हैं पेड़ पालो
तन को मिले तनिक न चैन चाहे जितनी बार नहा लो
शुष्क सा हरदम रहे हलक जल चाहे ठंडा कण्ठ में डालो
तर करती नहीं लस्सी भी,आइसक्रीम कुल्फी जो भी खा लो,

जल दिखता नहीं तलहटी में वीरान पड़े हैं पनघट
सूना-सूना गांव,दिखे ना पीपल छाँव तले की जमघट
खग,पक्षी,ढोर,मवेशी प्यासे सूखे ताल,नदी,पोखर के तट
बहे ना पुरवा,पछुवा बैरन सबके बंद झरोखे,किवाड़ों के पट,

एसी,कूलर,पंखा रहम करें क्या बिजली रहती गुल 
मौज मनाने को होती छुट्टियाँ गर्मी खा गई मस्ती चूल
बाहर जाने की पाबन्दी लू के थपेड़े भक-भक उड़ती धूल
बंद पड़े हैं घर में कैदी के जैसे चिलचिलाती धूप लगती शूल,

चूल--चंचलता
  सर्वाधिकार सुरक्षित 
                  शैल सिंह 

8 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(३०-०४ -२०२२ ) को
    'मैंने जो बून्द बोई है आशा की' (चर्चा अंक-४४१६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत-बहुत आभार आपका अनीता जी मेरी रचना को इस चर्चा मंच पर शामिल करने के लिए ,धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. 'खग,पक्षी,ढोर,मवेशी प्यासे सूखे ताल,नदी,पोखर के तट
    बहे ना पुरवा,पछुवा बैरन सबके बंद झरोखे,किवाड़ों के पट' ---
    सुन्दर शब्द-विन्यास!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इतनी सुंदर प्रतिक्रिया देने के लिए आपका हृदय से आभार

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. मेरी रचना का अवलोकन करने के लिए आपका हृदय से आभार

      हटाएं

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...