शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

इश्क़ की दीवानगी

इश्क़ की दीवानगी 

दीवाना किया आशिक़ी ने
बेइंतहा प्यार में
तप रही है देह सारी
इश्क़ के बुख़ार में ,

बस में नहीं दिल जरा भी
होश नहीं ख़ुमार में
निग़ाहें टकटकी साधे रहें 
किसी के इंतज़ार में ,

ख़्वाब बुनते बीतते दिन
दिल लगे ना कारोबार में
आँखें इक झलक भी चार हों
खिल जाते दीदार के बहार में ,

वफ़ा भी करे ग़र बेवफ़ाई
आनन्द आए तक़रार में
मनाना,रूठना शिकवे,गीले
रोज मनुहार करते प्यार में ,

भय बदनाम होने का भी
लब कर देता ज़िक्र बेक़रार में
गढ़ते तारीफ़ों के क़लमें सदा
इशारों से बेनाम के बाज़ार में ,

इश्क़ में मौजे हैं,तूफां है लेकिन
इश्क़ इक सजा भी है पठार में
दिल ये नादान जानता ही नहीं
काँच ही काँच प्यार के दयार में ,

फासला नहीं फूलों,काँटों में
अड़चनें मोहब्बतों के ज्वार में
मुरादें पूरी हो मर्ज़ी ख़ुदा की
बेतहाशा ग़म भी है इक़रार में।

                          शैल सिंह






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...