सोमवार, 17 जुलाई 2017

मेघ से उलाहना

  मेघ से उलाहना

उमड़-घुमड़ घनघोर घटाएं 
नख़रे दिखा-दिखा लौट जाती हैं 
चाहतों का घोर उल्लंघन कर
जी भर-भर मन को जलाती हैं  ,

देखें कब बूंदों के सोंधेपन से
भरेंगे नथुने,घटा बोध कराती है
कब रिमझिम बारिश की फुहारों से
सुखी धरती की कोख भींगाती है ,

ना जाने कब अँधेरों में टिप-टुप
कहीं-कहीं बूंदा-बांदी कर जाती है
दूसरे ही पल तैश में आकर
ऊष्मा पुनः अपना रौब दिखाती है ,

लगे हण्टर सी तपन सूर्य की
रेत सी वसुंधरा तड़फड़ाती है
नभ पर लगी सबकी है टकटकी
जाने ये किस ऐंठन में भाव खाती है ,

बेहाल हैं जीव-जंतु,वन्य प्राणी
देखें कब ताज़पोशी वर्षा की कराती है
जरूरत के मुताबिक कभी भी ये 
नहीं नाशपीटी रंग में आती है ,

कहीं बाढ़ का क़हर कहीं मार सूखे की
कभी-कभी बेढब ये व्यवहार दिखाती है
कभी अनहद बरस-बरस सब कुछ 
मनबढ़ सैलाबों में बहा ले जाती है ,

बरस सरसा जाओ सीना धरती का 
मिटाओ पल में ऊष्मा क्यों सताती हो
बनती क्यों कोपभाजन हर जुबान की  
कड़क-कड़क कर अवसाद भर जाती हो ,

सुनो गुहार मनहर मेघराज जी 
घटा दिग्भ्रमित कर चक्र्व्यूह रचाती है 
छलकाओ ना जरा गागर वृष्टि की
सूखे कंठ से मेंढकी टर्रटराती  है। 

                               शैल सिंह 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...