रविवार, 11 नवंबर 2012

''मन से मावस की रात भगाएं'

मन से मावस की कारी रात भगाएं

आओ हम सब मिलजुल कर 

तम् के नीचे नेह का दीप जलाएं ,

भरें तमस के आँचल उजियारा

घर पूनम की रात मीत बुलायें ,

स्नेह की ऐसी अलख जगायें

मन से मावस की रात भगाएं ,

इक दूजे के ग़म शूल खींचकर

दुःख-दर्द गले मिल बांटें हम  ,

कण-कण प्रकाश की लौ फेरकर 

शुभ दीवाली सुपर्व मनायें हम ,

करें बात जब लगे संगीत सा

झिलमिल फूटें सितारे फुलझड़ियों सा ,

रोमांच भरा हो  मिलन हमारा

लगे अट्टहास पटाखों की लड़ियों सा ,

समत्व सत्ता का आलोक बिछाकर

घर-घर जाकर मतभेद मिटाकर ,

खील बताशे खा-खाकर दे बधाई

खुशियों की मन में लहर जगाकर ,

बरस-बरस का महान पर्व बन्धु ये 

कड़वाहट का आओ म्लेच्छ भगायें ,

स्नेह की धार से नवकिरण बार 

एकता का जगमग दीप जलायें । 

4 टिप्‍पणियां:

ज़िन्दगी पर कविता

ज़िन्दगी पर कविता  दो पल की ज़िंदगी है दो पल जियें ख़ुशी से हंसकर मिलें ख़ुशी से  खुलकर हंसें सभी से। बचपन में खेले हम कभी चढ़के आई जवानी फि...