सोमवार, 11 अप्रैल 2022

" कब होगा आँगना में आगमन तुम्हारा "

कब होगा आँगना में आगमन तुम्हारा 


कुम्हला गए ताजे पुहुपों के वंदनवार
पथरा गये खंजन नैना करके इंतज़ार 
बीते दिवस कित,बीति जाये कित रैन
चली गईं जाने कित आ आकर बहार ,

मुरझा गया कुन्तल केश सजा गजरा
विरक्त लगे चन्द्रमुखी चक्षु का कजरा
लुप्त हो गई लाली रक्तिम कपोल की
बरसे सघन नैन तर हो कंचुकी अंचरा ,

संभाला ना जाये धड़कनों का आवेग
कब आएगी मिलन की रुत का उद्वेग
कब होगा आँगना में आगमन तुम्हारा  
सहा नहीं जाये व्याकुल उर का संवेग ,

हर्षा जा अविलंब उतप्त हृदय आकर 
सर्दी के धूप सी नेहवृष्टि कर आस पर
सन्निपात व्याधि  जैसी रुग्ण हुई काया 
उड़ूँ कल्पना  के उन्मुक्त आकाश पर ,

पलकों पे छाई रहती याद की ख़ुमारी
छवि अंत:करण बसी अनुपम तुम्हारी
गुनगुनाते,मंडराते भृंगों जैसे रात-दिन
ताड़ प्रीत की ख़ूब उत्कंठा तुम हमारी ,

अनकहे भाव अलंकृत शब्दों से करके 
रचनाओं में सृजित करूं मर्म विरह के
अन्तर्मन की पीर संग्रह गीतों में करके
गाती फिरती नीर निर्जन दृगों में भरके ,

अवसादों से भरी काटूं विरह विभावरी
गाती भैरवी हूँ करती कलह आसावरी
ख़ुद से कर हुज्जत  जुन्हाई भरी रैन में
निहारुं निर्निमेष चाँद जैसे कोई बावरी ,

आसावरी--सुबह की एक रागिनी। 

सर्वाधिकार सुरक्षित 
शैल सिंह












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बे-हिस लगे ज़िन्दगी --

बे-हिस लगे ज़िन्दगी -- ऐ ज़िन्दगी बता तेरा इरादा क्या है  बे-नाम सी उदासी में भटकाने से फायदा क्या है  क्यों पुराने दयार में ले जाकर उलझा रह...